मंगलवार, 8 जनवरी 2019

खिरोड़ में हुआ बावलिया बाबा का विशाल जागरण, उमड़ी भीड़

खबर - पवन दाधीच 
खिरोड़-खिरोड़ के पुराने बाजार में पीपल गट्टे के पास सोमवार को बावलिया बाबा सेवा समिति के सौजन्य से बावलिया बाबा का विशाल जागरण हुआ। जागरण का शुभारंभ भजन गायक कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया। इस मौके पर गायक कलाकारों ने रोचक एवं मनभावन भजनों की प्रस्तुति दी गई। जागरण के दूसरे दिन मंगलवार को पौष बड़ा महोत्सव भी मनाया गया। बावलिया बाबा को प्रसाद का भोग लगाकर पौष बड़ा का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 


Share This