शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

सेना के जवान की अंत्योष्टी में उमड़ा जन सैलाब, बाजार बंद कर ग्रामीणों ने नम आखों से दी विदाई

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -पपुरना के सेना के जवान की मौत होने से गांव का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। ग्रामीणों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर गांव के लाड़ले का नम आखों से विदाई दी। सेना के जवान राजेंद्र कुमार कोर ऑफ मिलट्री पुलिस में थे तथा उनकी तबीयत खराब होने के कारण पंजाब के जालंधर के मिलट्री अस्पताल में उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार पिछले काफी समय से लीवर की बिमारी से पीडित थे। 28 दिसंबर को पेट में दर्द होने पर उन्हे साथी जवान जालंधर के मिलट्री अस्पताल लेकर गए। सेना के जवान राजेंद्र की 9 जनवरी की रात को तबीयत ज्याद खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई। जवान राजेंद्र के शव को सेना के जवान शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पपुरना लेकर आए। जवान की मौत होने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम सा मच गया तथा गांव के लोग भी उनके घर एकत्रित होने लगे। शाम करीब चार बजे उनके छोटे भाई आईटीबीपी में कार्यरत पवन कुमार के आने के बाद गमगीन माहौल में अतिम संस्कार किया गया। भाजपा नेता धर्मपाल गुर्जर ने भावुक होकर कहा कि खेतड़ी तहसील का हर युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की चाहत रखता है तथा सैकड़ो युवा बार्डर पर तैनात होकर देश सेवा कर रहे है। इस प्रकार की क्षति होने से परिवार को ढाढस बंधाया। 45 बिग्रेड जयपुर से आई टूकड़ी के जवानों ने राजेंद्र कुमार को गार्ड ऑफ आनर दिया।  राजेंद्र कुमार का जन्म 1 जनवरी 1980 को हुआ था। 13 जूलाई 1999 में सेना पुलिस में भर्ती हुए थे। इनका एक भाई पवन कुमार आईटीबीपी में कार्यरत है तथा सबसे छोटा भाई घनश्याम सेना में जाने की तेयारी कर रहा है। इनका विवाह 18 नंवबर 2005 को मंजू देवी निवासी पदमपुरा के साथ हुआ । इनके एक पुत्र आयुष है जो कक्षा 6 में पढ़ाई कर रहा है। इस मौके पर तहसीलदार बंशीधर योगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा, सुरेंद्र फौजी जिला संयोजक करणी सेना, गफ्फार खान, प्रभूराम राजोता, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, महासचिव केशव प्रसाद शर्मा, बलवीर मीणा सहित ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। 


Share This