रविवार, 27 जनवरी 2019

खानपुर की बालिका स्कुल में गणतंत्र दिवस पर बांटे स्वेटर

खबर - हर्ष स्वामी 

सिंघाना। खानपुर मेहराणा की राजकीय बालिका स्कुल में शनिवार को गणतंत्र दिवस पर बच्चो को स्वेटर वितरीत की गई। इस दौरान स्कुल में प्रधानाचार्य अनुकम्पा अरडावतियां ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। खानपुर निवासी सुभाषचंद्र डाटिका ने 125 विद्यार्थियों को वितरीत की व 12वीं में टाॅपर विद्यार्थियों को स्काॅलरशीप देने की घोषणा की। महालक्ष्मी ज्वैलर्स चिडावा के मालिक जयसिंह ने खेलो में प्रथम रहने वाले खिलाडों को सिल्वर मेडल देने की घोषणा की। तथा स्कुल में भामासाह सुरेश डाटिका, पृथ्वी सिंह झाझडिया, औमप्रकाश डेला व सहीराम ने सहयोग कर दान की गई।


Share This