खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी दुकानदारों ने किया नगरपालिका ईओ का घेराव।
उदयपुरवाटी। कस्बे के मुख्य बाजार में पुरानी सब्जी मंडी से लेकर नगरपालिका व पांच बत्ती टिटोडा तक। नई सड़क बनाने के साथ ही सड़क को ऊपर उठाकर पानी निकासी जांगिड़ कॉलोनी की ओर किया जा रहा है जिसको लेकर दुकानदारों में भारी आक्रोश है वहीं दुकानदारों ने सड़क को ऊपर उठाने को लेकर नगरपालिका ईओ का घेराव कर दिया वहीं दुकानदारों ने कहा है। पहले कस्बे में सड़क थी वहीं सड़क के हालात होने चाहिए और पानी निकासी पहले निकलता था उसी तरह पानी निकास होना चाहिए और दुकानदारों ने नगरपालिका ईओ से काफी देर तक नोकझोंक हुई। जिसके बाद नगरपालिका में पुलिस को बुलाना पड़ा और पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले ही दुकानदार अपने काम पर लौट गए थे। दुकानदारों ने कहा है सड़क पहले थी उसी तरह सड़क होनी चाहिए और पानी का निकास पहले निकलता था उसी तरह पानी निकलना चाहिए ना ही तो सड़क ऊपर उठने चाहिए और ना ही नहीं होनी चाहिए सड़क पहले थी उसी आधार पर सड़क बननी चाहिए इस दौरान कई दुकानदारों ने नगरपालिका में ईओ का घेराव कर दिया और ईओ ने नगरपालिका में पुलिस को बुला लिया। नगरपालिका ईओ ने कहा है। पहले सड़क थी उसी आधार पर अब सड़क बनाई जाएगी और पहले पानी निकलता था उसी आधार पर पानी को निकाला जाएगा। इस दौरान नगरपालिका ईओ को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रतिनिधि महेश सैनी, किशोर कुमावत राकेश कुमार शीशराम अशोक कुमार सैनी प्रदीप कुमार चेजारा दिनेश महेश कुमार जितेन्द्र टेकचंद महेंद्र कुमार गोविंद सैनी भवानी शंकर प्रदीप चेजारा विकास सैनी विकास कुमार दिनेश विजेंद्र सिंह शेखावत गोरूराम मोहित सोनी अमित योगेश दिनेश कुमार स्वामी शिवपाल चेजारा विपिन जांगिड़ मुकेश सहित अनेक लोग मौजूद थे।
पिछले 15 दिन से रास्ता बंद
उदयपुरवाटी कस्बे के पांच बत्ती साथ बत्ती नगरपालिका में जाने वाले मुख्य सड़क को तोड़कर 15 दिन से रास्ता बंद पड़ा है जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं आज सुबह सड़क को ऊपर उठाने को लेकर दुकानदारों ने नगरपालिका ईओ का घेराव किया और पानी निकासी को पहले यथावत रहने की बात की। इस दौरान नगरपालिका के साथ खींचतान का दौर जारी रहा।