सवर्णों के आरक्षण से जुड़ा संविधान संशोधन बिल लोकसभा से पास

दिल्ली - सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए मोदी सरकार ने लोकसभा की लड़ाई जीत ली है।  मंगलवार  यानि आज लोकसभा में संविधान संशोधन बिल पेश कर दिया है। इस मुद्दे पर बहस के बाद रात को मतदान हुआ। मतदान में  में 326 सांसदों ने हिस्‍सा लिया।  इसमें संव‍िधान संशोधन विधेयक के पक्ष में 323 वोट पड़े।  3 सांसदों ने इसका विरोध किया और  बि‍ल लोकसभा में पास हो गया।  शाम को 5 बजे से शुरू हुई थी बहस और  रात 9.55 बजे इस व‍िधेयक पर वोटि‍ंग हुई।  अब सारी  नजरें राजयसभा पर होगी और  इस पर बुधवार को चर्चा होगी।


Share This