शनिवार, 5 जनवरी 2019

हिमानी तेतरवाल को मिला गोल्ड मेडल,,



खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनू -झुंझुनू की बेटियां किसी से कम नही के स्लोगन को एक बार फिर सही साबित करते हुए इंदिरा गांधी दिल्ली  टेक्नीकल यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा आयोजित भव्य समारोह में झुंझुनू की बेटी हिमानी झाझड़िया तेतरवाल को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। यूनिवर्सिटी ने एमटेक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर हिमानी को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है। हिमानी ने इस विश्वविद्यालय से 2017 में वीएलएसआई ( VERY LARGE SCALE INTEGRATION ) में एम टेक की डिग्री हासिल की थी। इस अवसर पर हिमानी के पिता पोस्ट मास्टर कैलाश जी झाझड़िया व मम्मी श्रीमती कमला झाझड़िया भी उपस्थित रही। शिक्षाविद कमलेश तेतरवाल प्रिंसिपल व श्रीमती राज्यश्री तेतरवाल वरिष्ठ अध्यपिका की पुत्रवधू हिमानी वर्तमान में बंगलौर में मल्टीनेशनल कंपनी एआरएम में वीएलएसआई इंजीनियर है वही हिमानी के पति संयम तेतरवाल भी मल्टीनेशनल  कम्पनी आईएचएस बंगलोर में रिसर्च एनेलिस्ट हैं।

Share This