Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोहड़ी पर्व मनाया

खबर - पवन शर्मा  
सूरजगढ़ । कस्बे के टैगोर सीबीएसई स्कूल में शनिवार को पंजाब का लोक त्योंहार लोहड़ी पर्व खूब धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत थे,अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य रणधीर काजला ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में एकेडमिक निदेशक दीक्षा अहलावत मौजूद थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र अहलावत ने कहा की लोहड़ी पर्व दुखों का नाश करने के साथ प्यार और भाईचारे से मिलजुल कर नफरत के बीज का नाश करने का नाम है लोहड़ी। लोहड़ी त्योंहार प्यार व उमंग का त्योंहार है। दीक्षा अहलावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोहड़ी हमें नाच-गाना कर रिश्तों में मिठास भरने के साथ सदभावना से रहने का संदेश देती है। लोहड़ी की मिठास हमें अपने पुरे जीवन में रखनी चाहिए। इसके साथ साथ दीक्षा अहलावत ने मकर सक्रांति पर्व महत्व बताते हुए बच्चो को चाइनीज मांजे के दुष्प्रभाव बताते हुए इसके उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर विधालय के बच्चो ने पंजाबी वेशभूषा में पंजाबी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर टैगोर चिल्ड्रेन स्कूल प्राचार्य अनिल शर्मा,राधेश्याम स्वामी,मृणाली भारद्वाज,अमिता शर्मा सहित स्टाफ के अन्य सदस्य और विधार्थी मौजूद थे।