बुधवार, 30 जनवरी 2019

नशा मुक्त अभियान व एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत विधार्थियो को दिलाई शपथ

खबर - पवन शर्मा 

सूरजगढ़। कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविधालय में बुधवार सर्वोदय दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ब्लॉक सीएमओ डाॅ. श्रवण चैधरी थे, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बीपीएम सुमेर सिंह मीणा,बीपीएम प्रमोद गजराज, सहायक प्रोग्रामर कैलाश चंद ,एनएसएस प्रभारी डाॅं. माया जांगिड़ और शुभाष कुमार मौजूद थे। नशा मुक्ति अभियान एवं एनिमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत कार्यक्रम के दौरान विधार्थियो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देने के साथ साथ उसके लिए जागरूकता लाने के महत्व पर अतिथियों ने प्रकाश डाला। इसके साथ ही कार्यक्रम  बच्चो को नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि  डाॅं.श्रवण चैधरी ने विधार्थियो को एनिमिया व कुष्ठ रोगों की रोकथाम व तम्बाकू एवं नशी से छुटकारा पाने के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भरत शर्मा,अनिल कुमार,डाॅं. विजेश सैनी, डाॅं. अनिता जांगिड़, उम्मेद सिंह,विजय सिंह, अशोक कुमार, लक्की शर्मा,संजू  सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहेे । 


Share This