खबर - प्रशांत गौड़
75 वर्ष से अधिक आयु को 1000 तो कम को 750
जयपुर। प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाने के बाद उसके घोषित निर्णयों को लागू करा शुरू भी कर दिया है। अब पेंशनर्स को गहलोत सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेंशन बढ़ोतरी की सौगात दे दी है। अब 75 वर्ष से कम पेंशनार्थियों को 500 की बजाए 750 रुपए प्रतिमाह तो 75 वर्ष से अधिक उम्र वालों पेशनार्थी को 750 की बजाए 1000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इसके संबंध में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभागीय आयुक्त शुचि शर्मा ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए है।