शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में पाइप लाइन के लिए खोदी खाई का ग्रामीणो का किया विरोध, बंद करवाया कार्य

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई खाई का ग्रामीणों ने विरोध किया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकायरियो ने काम को बंद करवा दिया। जानकारी के अनुसार कस्बे में पेयजल की सप्लाई के लिए जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइप लाइन के लिए पोलो ग्राउंड खेल मैदान के बीच से ही खाई खोद दी। मैदान में खाई खोद देने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण व राजकीय जयसिंह स्कूल का स्टाफ एकत्रित हो गया तथा कार्य कर रहे कर्मचारियों को मैदान के बीच से पाइप लाइन नही डालने की बात कही। काफी देर तक काम बंद नही होने के बाद ग्रामीण विरोध पर उतर आए तथा जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने की सूचना पर जलदाय विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीण अनिल सैनी ने बताया कि पोलो ग्राउंड खेल मैदान ऐतिहासिक मैदान है तथा इसके बीच में पाइप लाइन डालने के लिए खाई खोद देने से यहां सुबह-शाम दौड लगाने के लिए आने वाले युवाओं व बच्चों को खेलने में काफी परेशानी उठानी पडैगी। इस दौरान ग्रामीण मैदान के बीच से पाइप लाइन नही डालने की बात पर अड़ गए तो जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पाइप लाइन का कार्य बदं करवा दिया तथा उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दुबारा से प्रस्ताव लेकर पाइप लाइन डालने की बात कही। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, डॉ. कल्पना कुमावत प्राचार्य जयसिंह स्कूल, अनिल सैनी, गिरधारीलाल, भजनलाल, हवासिंह संजय अवाना, रामवतार सहित अनेक ग्रामीण  मौजूद थे। 


Share This