मंगलवार, 8 जनवरी 2019

रोड़वेज कर्मचारियों ने धरना देकर किया हड़ताल का समर्थन

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -श्रमिक संगठनों के हडताल के आहवान पर मंगलवार को खेतड़ी आगार के कर्मचारियों ने भी डीपों परिसर कामरेड़ बहादूर सिंह यादव की अध्यक्षता में धरना दिया। कामरेड़ बहादूर सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि  भाजपा सरकार ने राष्ट्र विरोधी नोटबंदी, सुप्रीम कोर्ट के 4 अक्टुबर 2016 के फैसले के अनुसार सीपीएफ पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत पूरे वेतन पर पेंशन लागु नही करना, समान कार्य के लिए सम्मान न्यूनतम वेतन निर्धारण नही करना, सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा, बैंक, बीमा, रेल, सड़क परिवहन, उर्जा, इस्पात आदि का निजीकरण करना कर देश की जनता के साथ धोखा किया है।  कर्मचारियों ने 12 सूत्री मांग पत्र को लेकर रोड़वेज कर्मचारियों द्वारा  हड़ताल का समर्थन किया है। इस दौरान धरने में सुभाषचंद्र, कैलाश राणा, विनोद कुमार, करतार सिंह, कैलाश योगी, रोहिताश धायल, उमराव जांगिड़, विक्रम गुर्जर, सुशीला डागर, चमेलीदेवी, कुलदीप शर्मा, बुधराम यादव सहित कर्मचारी मौजूद रहे।


Share This