नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज में चल रहे तीन दिवसीय विज्ञान व शैक्षणिक मेले के दूसरे दिन आज विद्यार्थियों की खूब भीड़ उमड़ी। मेले में लगी विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। अंचल के स्कूलों से पधारे विद्यार्थी व संकाय सदस्यों को स्वागत द्वार पर स्वागत सत्कार किया गया। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदर्शनी हेतु प्रारम्भिक टिप्स दिये गये। बाद में विद्यार्थियों ने संकाय सदस्यों के साथ बारी-बारी से सभी लैब्स का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट व माॅडलों में गहरी रूचि दिखाई। मेले में सभी का आकर्षण केन्द्र ‘‘वाॅटर हार्वेस्ंिटग, आॅटोमेटिक स्ट्रीट लाईट, वाटर लेवल इन्डीकेटर, , सीवरेज के पानी के ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, स्मार्ट विलेज माॅडल ’’ माॅडल रहे। जिसकी सभी ओर से प्रशंसा की जाती रही। योगेन्द्र मिश्रा (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, पोदार काॅलेज), संजय बासोतिया (समाजसेवी) व डाॅ राजेश सैनी, डाॅ दीपक खण्डेलवाल एवं असलम नागौरी ने भी मेले में प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे मेले व प्रदर्शनी आयोजित होती रहे। स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ आये प्राचार्यो व इंचार्जों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कहा कि ऐसी प्रदर्शनी हर वर्ष आयोजित की जानी चाहिए। पोदार ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गई प्रदर्शनी में की गई सुव्यवस्था की प्रशंसा की । इन दो दिनों में - राजकीय आदर्ष स्कूल, कोलिड़ा, राजकीय आदर्श उ. मा. विद्यालय, तारपुरा, सरस्वती उ. मा. विद्यालय, बेरी, राजकीय उ.मा. विद्यालाल, खिरोड़, रा. उ. मा. विद्यालय, भगेरा, सरस्वती उ. मा. विद्यालय, बलवंतपुरा, डुण्डलोद विद्यापीठ, राजकीय आदर्ष उ. मा. विद्यालय, बिरोल, ज्योति स्कूल, नवलगढ़, राजकीय आदर्श उ. मा. विद्यालय, बीदासर, पोदार हिन्दी माध्यम स्कूल, राजकीय उ. मा. विद्यालय, पनलावा, जी.एस.एस., बसावा, सीताराम क्याल राजकीय उ. मा. विद्यालय, बसावा, सरदार पटेल शिक्षण प्रशिक्षण काॅलेज, सेठ जे.पी. गोयनका रा. उ. मा. विद्यालय, बेरी (सीकर), शास्त्री बालनिकतेन उ. मा. विद्यालय, कूदन (सीकर), बनारसी देवी माध्यमिक विद्यालय, नवलगढ़, चन्द्रमणि बाल विद्या मंदिर, नवलगढ़, प्रेरणा उ. मा. विद्यालय, नवलगढ़, शास्त्री बाल निकेतन मा. विद्यालय, नवलगढ़, पोदार जी.पी.एस. स्कूल, नवलगढ़ ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh