नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज के भौतिक विभाग संकाय के विद्यार्थी तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर पूरा कर आज वापिस लौट आए है। इनके काॅलेज पहुंचने पर पोदार काॅलेज प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया एवं भ्रमण के दौरान के अनुभवों को जाना। भौतिक विभाग के विद्यार्थी - माऊण्टआबू, चितौड़गढ़, झीलों की नगरी (उदयपुर) आदि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर इन स्थलों की ऐतिहासिक, धार्मिक, भौगोलिक एवं प्राकृतिक जानकारी ली। इस भ्रमण दल में भौतिक विभाग के स्टाॅफ सदस्य भी इनके साथ थे। इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ बाह्नय ज्ञान भी मिलता है।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों को बाह्नय ज्ञान प्राप्त हो सकें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh