खबर - पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा। जूनावास स्थित शहर के प्राचीन खेड़ाखूंट माताजी मंदिर में प्रथम बार छप्पनभोग की झांकी सजाई गई और महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। क्षेत्रवासी हीरालाल जाट ने बताया कि माताजी का यह मंदिर वर्षों पुराना है और यह शहर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है और यहां आज प्रथम बार माताजी को छप्पनभोग लगाया गया। इस मौके पर सुख शांति की कामना की गई। अन्त में ढोल नगाड़ों के बीच महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को छप्पनभोग का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। कार्यक्रम में आशीष काबरा, रमेश काबरा, सुन्दरलाल काबरा, कैलाश काबरा, सत्यनारायण तोतला, बालूलाल जाट, अनूप कुमार, सुशील काबरा, गोकुल काबरा, राहुल काबरा, मनोज बहेड़िया, छोटूलाल शर्मा, उदयलाल सालवी, मुकेश काबरा, प्रकाश बाहेती, रतन काबरा, बंशीलाल जाट, मुकेश तेली मौजूद थे।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Hindu
Latest
Religion