शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

शेखावाटी उत्सव के दौरान तीसरे दिन हुए अनेक रौचक मुकाबले

आर्गेनिक फूड बाजार मंे मिटटी के बर्तनो में बने खाने का लिया स्वाद 
नवलगढ  मोरारका फाउण्डेशन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन मन्त्रालय के संयुक्त्त तत्त्वाधान में होने वाले  24 वें शेखावाटी उत्सव के तीसरे दिन अनेक प्रतियोगिताओं में रौचक मुकाबले हुए। जिसमे ग्रामीण खेलो के दौरान राउण्ड बल्ला, सतौलिया, मटका दौड़, रस्सा कस्सी, रंगोली निंबन्ध, चित्रकारी तथा बन्धेज सहित अनेक प्रतियोगिताए आयोतिज हुईं। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग सामूहिक नृत्य में प्रिंस स्कूल बसावा की मानसी व हिमांशी  एण्ड पार्टी प्रथम स्थान पर रही। द्वितिय स्थान पर विश्व  भारती स्कूल की पूजा वर्मा एण्ड पार्टी, तृतीय स्थान पर प्रेरणा इंग्लिश  स्कूल की हृषिता एण्ड पार्टी रही। इस मौके पर विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितररित किया गया जिसमे बी.सी.एम.एच.ओ. डाॅ गोपीचन्द जाखड़, यूवा विकास मंच के श्रवण कुमार चाहर, काॅग्रेस सेवा दल की अनोखा सैनी आदि अतिथियों ने पुरस्कार वितररित किये कार्यक्रम का संचालन डाॅ अनिल शर्मा, सुरेष जांगिड़, पवन पारस ने किया। कार्यक्रम में गाविन्द मिश्रा, द्वारका  प्रसाद सोनी, इन्द्र प्रकाश  शर्मा, दिनेश  कुमावत आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इसी प्रकार ग्रामीण खेलो में न्यू शेखावाटी शिक्षण संस्थान तथा ग्लोबल एकेडमी स्कूल के मध्य राउण्ड बल्ला का मैच हुआ। जिसमें न्यू शिक्षण  शेखावाटी की टीम विजय रही। जिसमें कैलाश  चन्द पूनियां, जगमाल सिंह नेहरा तथा जयचन्द खीचड़ की देखरेख में खेला गया। इसी प्रकार महिलाओं तथा छात्राओ द्वारा मटका दौड प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर भामाशाह   भारती मोरारका, मन्जू गोयनका, श्रुति कृष्णा, कुमकुम आदि प्रवासी अतिथियों की देख रेख में मटका दौड प्रतियोगिता हुई। जिसमें मुम्बई से आई मन्जू गोयनका ने भी मटका दौड प्रतियोगिता में भाग लिया। मटका दौड में प्रथम मोर बालिका सीनियर स्कूल से पूजा तथा द्वितीय प्रिंस स्कूल बसावा से रितिका और तृतीय निकिता विजेता रहीे। इसी प्रकार रस्सा कस्सी में प्रिंस स्कूल बसावा तथा चन्द्रमणी स्कूल व आस्था पब्लिक स्कूल वर्सेज तीजा बाई मोर सीनियर स्कूल के बीच खेला गया जिसमंे चन्द्रमणी बसावा प्रिंस स्कूल व आस्था पब्लिक स्कूल विजेता रही।  


प्रवासियों ने आॅर्गेनिक भोजन का लिया आनन्द
शेखावाटी उत्सव के दौरान आॅर्गेनिक फूड बाजार में काफी भीड़ देखी गई। जहां स्थानिय लोगो के अलावा प्रवासी राजस्थानियों ने भी जी भरकर खाना खाया। इस मौके पर मोरारका फाउण्डेषन के चैयरमेन तथा भामाषाह कमल मोरारका उनकी पत्नी भारती मोरारका, रमेष सेकसरिया, सुनिता सेकसरिया, मन्जू गोयनका, रवि चन्द्र मनचन्डा, विजय कलन्तरी, रवि जैन, मोरारका फाउण्डेषन के ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेष गुप्ता, जीएम वर्धमान बापना, एबी अग्रवाल, डिप्टी जीएम सत्यवीर बेनीवाल, कमल निष्ठा संस्था के डायरेक्टर डाॅ धर्मपाल सिंह दूत, बडोदा ग्रामीण बैंक के लोन अधिकारी रामनिवास सैनी सहित अनेक लोगो ने आॅर्गेनिक व्यंजनों को आनन्द लिया।


Share This