खबर - विकास कनवा
नवलगढ़ - राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षाविद् डा हरिसिंह गोदारा की लोकसभा क्षेत्र झुंझुनु से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा का बाजार गर्म होता जा रहा है।सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली व जयपुर के भाजपा के चुनाव रणनीति मिशन 25 में किसी भी प्रकार जोखिम नहीं लेना चाहते है।विधानसभा चुनाव में माता खाये रणनीतिकार एक एक सीट का सामाजिक व राजनैतिक परिदृश्य पर गहन चर्चा कर रहे है।शेखावाटी की तीन सीटों की बरकरार रखने की कोशिश झुंझुनु व सीकर में वर्तमान सांसद की टिकट कटवाने की चर्चा है।विशेष कर झुंझुनु में वर्तमान सांसद व एक पूर्व विधायक की जनता में गहरी नाराजगी बताई जाती है।दोनों नेताओं ने संगठन को कमजोर किया है।अभी हाल में संगठन में व्यापक बदलाव की प्रक्रिया सांसद व पूर्व विधायक की उपेक्षा से लगता सांसद की टिकट पर कई प्रकार के संशय है।यदि टिकट बदलती है तो जाट समाज के डा हरिसिंह गोदारा का नाम अव्वल बताया जाता है।डा गोदारा ने चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहते है यदि पार्टी अवसर देती है तो संगठन व जनता के साथ से मिशन 25 में सफलता प्राप्त करेंगे।डा गोदारा , प्रेम सिंह बाजोर, विधायक नरेन्द्र कुमा, डा दशरथ सिंह शेखावत, बनवारी लाल सैनी, व सुन्दर लाल के नाम पर पार्टी विचार कर सकती है।पर यह तय है कि वर्तमान सांसद की टिकट पर मंथन चल रहा है।इसी लोकसभा चुनाव के सरगर्मी के बीच में डा हरिसिंह गोदारा के निवास सर्लदलिय राजनैतिक दिग्गज की उपस्थिती ने सरगर्मी को बढा़ दिया है। गोदारा के द्वारा निवास पर आयोजित निजी कार्यक्रम विधायक सुभाष पुनिया, राजेन्द्र गुढा़, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, दाताराम गुर्जर, संभांग प्रभारी प्रदीप खेतान,भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी सीकर, नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पवन मावण्डीया झुंझुनु, झुंझुनु भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बु ,भाजयुमों जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, विकास शर्मा लोटीया, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजा राम जी,विभाग संगठन मंत्री सतीश मिश्रा, जिला मंत्री सीएम भार्गव, सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन जानू राम सिंह गुर्जर,उदयपुरवाटी के वरिष्ठ नेता कुबेर सिंह शेखावत, महेश सैनी ,दलित चिंतक हरेश पंवार,, जगदीश विशनपुरा,मण्डाव से एडवोकेट सतवीर कृष्णिया, नवलगढ़ सीताराम बिरोलिया, शिक्षक नेता अरविंद जाखड़, मोतीलाल सैनी, कांग्रेस नेता एडवोकेट श्यामलाल सैनी, पूर्व वैज्ञानिक सीताराम सैनी, साहित्यकार विनोद बिहारी तिवाड़ी,पिलानी से राज कुमार शर्मा , तहसील संघचालक वीरपाल सिंह शेखावत आदि गणमान्य जनों की उपस्थित ने जिले की राजनीति को गर्म कर दिया है।सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डा गोदारा कांग्रेस व भाजपा की आपसी टिकट की राजनीति पर गहरी नजर रखने कर अपने पत्ते खेलेगे।अपनी दावेदार पर डा गोदारा ने कहा यह मैरा व्यक्तिगत कार्यक्रम था जिसमें सर्व समाज व सर्लदलिय के राजनैतिक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता के साथ आम जनता उपस्थित थी।इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं ।लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर दावेदारी जरुर है।भाजपा टिकट वर्तमान सांसद के स्थान किसी अन्य स्थानीय कार्यकर्ता को देनी चाहिये ।क्योंकी वर्तमान सांसद ने भाजपा के कार्यकर्ता व संगठन की घोर उपेक्षा की है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati