खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । पुलिस थाना परिसर में बुधवार को थानाधिकारी विरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन हुई। बैठक के दौरान सदस्यों ने कस्बे के बुहाना रोड़ पर दिनभर ट्रैफिक जाम रहने व गांधी चौक में आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया, वहीं स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर बीट अधिकारी व थानाधिकारी के नाम व मोबाईल नम्बर का बोर्ड लगाने, तेज गति व लापरवाही से बाईक चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का मुद्दा उठाया मंजु देवी ने वार्ड बीस में शाम के समय आवारा व शराबी किस्म के लोगों द्वारा गाली गलौच व हो हल्ला करने की बात कही जिस पर थानाधिकारी ने जल्द ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने, बुहाना रोड़ पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कांस्टेबल नियुक्त करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर पूर्व सरपंच बलबीर राव,सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर राव , राजकरण भडिय़ा,प्रेमलता शर्मा,रहीश कुरैशी,सुरेश ठेकदार,नविन काजला,धर्मपाल गाँधी ,पारूल काजला सहित अन्य सदस्य और पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh