खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे में घुमचक्कर के निकट स्थित श्रीटोडरमल पी.जी महाविद्यालय में रविवार को एक दिवसीय छात्रा-वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेल प्रभारी डॉ.फूलाराम कुमावत व माडूराम सैनी ने बालिकाओं को कबड्डी, खो-खो, सिक्का कार्यक्रम, रस्सा-कस्सी, मोमबत्ती, म्यूजीकल चेयर, चम्मच दौड़, राउण्ड बॉल आदि प्रतियोगिताएं करवाई। कबड्डी में आशा यादव की टीम विजेता रही, सिक्का कार्यक्रम में सिमरन मिश्रा प्रथम रही, रस्सा कसी में आंची सैनी गुप्र विजेता रहा, खो-खो में इंदू सैनी की टीम विजेता रही, म्यूजीकल चेयर में अंजली सैनी, चम्मच दौड़ में आशा यादव प्रथम रही मोमबत्ती प्रतियोगिता में मोनिका गोठवाल विजेता रही व राउण्ड बॉल में शिवानी विजेता रही। इस दौरान सचिव पवन मिश्रा, विजयाश्री मिश्रा, डॉ.सोमेश कुमार, व्याख्याता राजेन्द्र ढ़ेनवाल, करतार सैनी, सुमित कुमार, मो.कासिम शेख आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati