मंगलवार, 19 मार्च 2019

भामाशाह ने जरूरतमंद महिलाओं को की सिलाई मशीन वितरित

खबर - जयंत खांखरा 
खेतङी -उपखंड के बाबई  निवासी  भामाशाह सोहन लाल वर्मा द्वारा अपनी धर्मपत्नी गीता देवी  को याद कर  मंगलवार को  कस्बे के करोल बाजार  में  जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई । सोहन लाल वर्मा ने बताया कि  आज के आधुनिक युग में महिलाओं को आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है  और ग्रहणी महिलाओं के लिए  सिलाई कर अपनी आजीविका उपार्जन का  सबसे अच्छा  साधन है इसलिए  महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई है । स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी धर्मपत्नी श्री  सोहन लाल जी वर्मा बाबई खेतड़ी की ओर से उनकी याद में आत्मनिर्भर महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई सिलाई मशीन के वितरण कार्यक्रम भाई राधेश्याम  भारती, कैलाश  पारीक ,राजेश  नालपुरिया , लछमी नारायण  जोशी आदि मौजूद थे । वार्ड 01 निवासी आशा देवी , वार्ड 06 श्रीमती गिरजा शर्मा, वार्ड 13 की श्रीमती इलायची देवी, वार्ड12 की श्रीमती सरिता देवी वार्ड 09 की श्रीमती भगवती देवी को सिलाई मशीन वितरित की गई ।

Share This