खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा आठ गाँव सैनी समाज की और से रविवार को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगल चन्द सैनी पूर्व तहसीलदार थे । अध्यक्षता घासी राम सरपंच पोख ने की । आठ गाँव सैनी समाज के अध्य़क्ष किशोर कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र मेंं सार्वजनिक उपयुक्त स्थान पर महात्मा ज्योति राव फुले की मूर्ति की स्थापना करवायी जावेगी । जिसका अनावरण मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से करवाया जावेगा । ढ़हर जोहडी स्कूल को कर्मोन्नत करवाने के प्रयास किये जावेंगे । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी ने उपस्थित सभई का आभार प्रकट किया व मुख़्य मंत्री महोदय को मूर्ति अनावरण बाबत अवगत कराने व समय लेने के लिये उनसे मिलने की बात कही। आठ गाँव सैनी समाज के महामंत्री मूलचंद सैनी ने भी अपने विचारों से अवगत कराया । फुले ब्रिगेड तहसील अध्य़क्ष राकेश सैनी ने समाज विकास पर प्रकाश डाला । छाजू राम सुरेन्द्र सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati