Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संयुक्त निदेशक डॉ महेंद्र चौधरी का अभिनंदन।

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनू -शिक्षा विभाग में अपने नवाचारों व अनिकर्णीय प्रयासों के लिए विख्यात डॉ महेंद्र चौधरी का उनकी उल्लेखनीय सेवाओ के लिए समारोहपूर्वक नागरिक अभिनंदन किया गया। चुरू सम्भाग मुख्यालय पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रणवीर सिंह विशेषाधिकारी ग्रुप 1शासन सचिवालय जयपुर थे। रेसा इकाई सीकर, चुरू, झुंझुनू के शिक्षा अधिकारियों द्वारा भी इस अवसर उनका अभिनंदन किया गया। झुंझुनू से प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल के नेतृत्व में नवीन गढ़वाल एसीबीईओ,राजेश मील प्रधानाचार्य,प्रदीप मील प्रधानाचार्य,कपिल बुरड़क, लीलाधर सैनी द्वारा उनका शॉल उढ़ाकर व उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक बीकानेर महावीरसिंह पुनिया,जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा,पितराम काला, सम्पत बारूपाल, अमर सिंह पचार,राजकुमार शर्मा,सुरेश धौलपुरिया,बनवारी धायल, सहायक निदेशक ओमप्रकाश फगेड़िया, शारदा ढाका,सरिता आत्रेय, एसीबीईओ अशोक जांगिड़, एपीसी गोविंद सिंह परिहार,कुलदीप व्यास, सुमन जाखड़, अविनाश सहारण,भंवरलाल गुर्जर,रामकुमार खीचड़,केशर सिंह,सोमेश शर्मा, सहित गंगानगर,हनुमानगढ़,बीकानेर,कोटा,सीकर,चुरू,झुंझुनू से सेकड़ो शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे