शनिवार, 23 मार्च 2019

पोदार काॅलेज के तीन विद्यार्थियों का आई.आई.टी. जेम 2019 में चयन हुआ।

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्था जेठ जी.बी. पोदार महाविद्यालय, नवलगढ़ के गणित विभाग के तीन छात्र/छात्राओं ने IIT-JAM 2019  में चयनित होकर महाविद्यालय का नाम रोशन  किया। छात्र रोहित कुमार तथा छात्राऐं सुभिता केरवाल एवं उर्विका सबल ने IIT-JAM 2019  में चयनित होने का श्रेय पोदार काॅलेज प्रबंधन, माता-पिता के साथ-साथ गणित विभाग के सभी व्याख्याताओं एवं पोदार महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को दिया।
इस अवसर पर पोदार शिक्षण  संस्थाओं के शैक्षणिक निर्देशक  डाॅ. वी.एस. शुक्ला ने तीनों छात्र/छात्राओं को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दी तथा बताया कि इस सत्र 2019-20 में सेठ जी.बी. पोदार महाविद्यालय द्वारा 10 अप्रेल 2019 से IIT-JAM/JEE, CA/CS  की कक्षाऐं नियमित रूप से लगेगी। जिसमें महाविद्यालय के अधिकाधिक छात्र/छात्राऐं लाभान्वित हो सकेंगे। उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद सैनी ने तीनों छात्र/छात्राओं को शुभकामनाऐं प्रेषित कर गणित विभाग की प्रषंसा की।
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विद्याधर शर्मा ने इस अवसर पर चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि तीनों छात्र/छात्राओं कोIIT-JAM की प्रवेश  प्रक्रिया में शत-प्रतिशत देश  की प्रतिष्ठित संस्थानों  में प्रवेश  मिल जायेगा। गणित विभाग के सहायक व्याख्याता प्रो. महिपाल सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय के गणित विभाग से चार छात्रों का IIT-JAM  में चयन हो चुका है जो वर्तमान में देश  के प्रतिष्ठित NIT (NIT WARANGAL, NIT CALICUT, NIT JAIPUR)  से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर चुके है।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन माननीय श्री कान्तिकुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों को शुभकामनाऐं दी और कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होती रहे, जिससे विद्यार्थी अपने ज्ञानत्व में अधिकाधिक वृद्वि कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।


Share This