खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे में पुलिस थाने में नए थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली बैठक में कस्बे की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया जिसमें सीएलजी मीटिंग में हर बार की तरह ओवरलोड डम्फरों पर कार्रवाई करने की मांग रखी गई साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर धड़ल्ले से पुलिस थाने के सामने से गुजर रहे उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही शराब के ठेकों पर रात 8:00 बजे बाद शराब बिकने वाले शराब पर रोक लगाने की बात कहीं गई है। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि गोपाल मीणा ने सीआई भगवान सहाय मीणा को गुलदस्ता भेंट कर नए सीआई का स्वागत किया। होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। इस दौरान सभी सीएलजी सदस्य से मुलाकात की गई इस दौरान सीएलजी मीटिंग में पार्षद दौलत राम सैनी,रूडमल सैनी, दीपक बागड़ी, मास्टर विद्याधर सैनी, नगरपालिका चैयरमेन ससुर भोमाराम सैनी, बाबु भाई बारूदगर, रामस्वरूप सैनी, निरमल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि नानु राम चावरियां, चिराणा सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, बागोरिया ढाणी सरपंच भूदरमल सैनी, लोहार्गल सरपंच घासीराम स्वामी,अकरम खान सहित अनेक लोग मौजूद थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati