खबर - जयंत खांखरा
खेतङी-पुलवामा में शहीद हुए खेतड़ी के टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर के घर मंगलवार को स्काउट गाइड की टीम तथा शिक्षा विभाग की टीम ने पहुंचकर वीरांगना सुनीता देवी को स्काउट गाइड का स्कार्फ पहनाकर 51 हजार का चेक भेंट किया तथा शहीद के दोनों पुत्र खुशांक व दुष्यंत तथा वीरांगना के लिए कपड़े, फल फ्रूट भेट किये साथ ही स्काउट गाइड व शिक्षा विभाग की तरफ से वीरांगना को शॉल उढाया गया। इस मौके पर स्काउट के जिला सीओ महेश कालावत, स्काउट प्रभारी जितेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के मुख्य जिला अधिकारी पांचू राम सैनी, खेतङी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ राम कुमार सिराधना ,सहीत शहीद के भाई रूपचंद, रघुवीर, मां सारली देवी सहित परिजन व ग्रामीण मौजूद रहे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest