Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कस्बे में आयुर्वेद अधिकारी के आने से सरपट दौड़ेगी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की गाड़ी

खबर - जयंत  खांखरा 
खेतड़ी - दिन पूर्व ही मीडिया के माध्यम से व्यापार मंडल और ग्रामीणों ने कस्बे के आयुर्वेद चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने की बात को लेकर आयुर्वेद विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया था। मीडिया के माध्यम से यह बात जब जनप्रतिनिधि तथा आयुर्वेद विभाग तक पहुंची तो तुरंत प्रभाव से ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डॉ कमलेश कुमार शर्मा जो कि पहले से आयुर्वेद चिकित्सालय खेतड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे थे उन्हें पुनः लगाया गया शुक्रवार दोपहर बाद उन्होंने चिकित्सालय में पदभार ग्रहण किया तो व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक तथा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी के नेतृत्व में व्यापारियों और ग्रामीणों ने आयुर्वेद अधिकारी का माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से चिकित्सालय में चिकित्सक का पद खाली था जिससे मरीज काफी परेशान हो रहे थे अब उनके स्वास्थ्य की गाड़ी सरपट दौड़ेगी और उनका उचित इलाज होगा। इस मौके पर सुधीर कुमार गुप्ता, शंकर सोनी ,केशव प्रसाद शर्मा ,महेंद्र पारीक, भारती भाई ,गोपाल  कौशिक, सुभाष कुमार ,ताराचंद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।