शुक्रवार, 8 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव हेतु उडन दस्तो का हुआ प्रशिक्षण

खबर - जितेश सोनी
चूरू । आगामी लोकसभा चुनाव के सफल संचलन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक के निर्देशानुसार गठित व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने बताया कि इस प्रकोष्ठ में उड़न दस्ते, स्थैतिक दल, वीडियो निगरानी दल, एकाउंट दल तथा सहायक व्यय पर्यवेक्षक को शामिल किया गया है। यह प्रकोष्ठ आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के व्यय की निगरानी करेगा। नोडल प्रभारी प्रशिक्षण डॉ नरेंद्र चौधरी ने कहा कि व्यय निगरानी हेतु जिले की प्रत्येक विधानसभा हेतु तीन तीन टीम का गठन किया गया है। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ जे बी खान ने प्रकोष्ठ में शामिल सभी दलों को उनके दायित्वों के बारे में बताया और कहा कि किसी भी चुनाव के निष्पक्ष और निर्विवाद संचालन की जिम्मेवारी व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की ही होती है। इसी टीम के द्वारा प्रत्याशियों के खर्चे का नियंत्रण व लेखा-जोखा रखा जाता है। सम्पूर्ण प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ बी एल मेहरा, मो जावेद खान एवं रमेश कुमार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बजरंग सैनी, फूलसिंह तंवर, बेगराज खारितां उम्मेद गोठवाल, अमीन खान सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Share This