खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गुढागौड़जी कस्बे के युवाओं ने गुढ़ागौड़जी थाना अधिकारी को चंवरा मोड़ पर आमजन को हो रही सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में लिखा है गुढागौड़जी चंवरा मोड पर दुकानदारों ने सड़क पर पूरी तरह कब्जा कर रखा है जिसके चलते राहगीरों व अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ निजी वाहन चालक भी अवैध कब्जा कर कचरा फैला जा रहा है। जिसके चलते रहा गिर को बैठने अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यात्रियों के लिए बस स्टैंड पर होने वाली सुलभ शौचालय की व्यवस्था के बारे में भी अवगत करवाया गया।जिसके चलते गुढ़ा गुढागौड़जी चंवरा मोड़ पर हो रहे दुकानों के बाहर अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा कर सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने को लेकर ज्ञापन दिया गया है।कस्बे में फैल रहे कचरे पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में नरेश सैनी, वीरेन्द्र अजय मुंड प्रेम प्रकाश , राकेश, राहुल, राजेश, विकास, विपिन, सुरेंद्र, विक्रम,रविंद्र,सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati