भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव की जनसभा के लिए तैयारियां बैठक

खबर - हर्ष स्वामी 
सिंघाना। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव की 28 अप्रैल को खादवा में होने वाली जनसभा के लिए सिंघाना के भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश गजराज के नेतृत्व में बैठक  का आयोजन हुआ जिसमे बाइस ग्राम पंचायतो के कार्यकर्ता आए और उनको अधिक से अधिक भीङ जूटाने का लक्ष्य दिया गया सतीश गजराज ने  कार्यकर्ताओं को कहा  10 हजार की भीड़ का लक्ष्य है ईसलिए हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर न्योता देकर जनसभा में पहुंचने का आग्रह करेंगे बैठक में निकेश गजराज रामावतार जांगिड़ विनोद भाटी विजय सिंह जांगिड़ डॉक्टर हरि सिंह सत्यवीर धायल देशराज दारा सिंह गुर्जर भादर गुर्जर कुलदीप घरडाना ओमप्रकाश  राकेश सरपंच  बिल्लू नगेंद्र भास्कर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद  रहे

Share This