उदयपुर-ला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बार एसोसिएशन उदयपुर के अधिवक्ताओं ने अनूठी पहल करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र कुमार माहेश्वरी उदयपुर के मार्गदर्शन में राजकीय किशोर गृह के 12 बच्चों का दाखिला निजि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में करवाया। माहेश्वरी ने कहा कि अधिवक्ताओं का ऐसा अनुपम योगदान उपेक्षित बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडने में निश्चित रूप से एक सफल प्रयास है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति संदीप मेहता ने फरवरी 2019 में अपने निरीक्षण के दौरान 4 बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की पहल पर गत वर्ष निजी अंगे्रजी स्कूल में प्रवेश करवाने की जानकारी मिलने पर, समाज के अन्य वर्गाे के साथ-साथ अधिवक्ताओं को इस मुहिम से जोडने की पहल की थी। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष बार एसोसिएशन उदयपुर के 4 अधिवक्ता हर्ष मेहता, रतन सिंह राव, राजेन्द्र हिरण एवं विवेक व्यास ने राजकीय किशोर गृह के 12 बच्चों की 12वी तक की पढाई का जिम्मा लिया। इस प्रकार की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की इस अनूठी पहल में सहयोग देते हुए महर्षि दधिची सैकेण्डरी स्कूल एवं रसिक लाल धारीवाल पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों की फीस एवं आवागमन माफ किया है। प्राधिकरण सचिव रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक अखिलेश जैन भी इसमें योगदान देगे। शर्मा ने कहा कि “अपनी तरह की इस अनूठी पहल को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निरंतर आगे बढाएगा और अधिक से अधिक उपेक्षित वर्गाे को संभ्रात वर्गाे से जोड़कर उनके उत्थान के लिए कार्यरत रहेगा।
Categories:
Education
Latest
Social
Udaipur
Udaipur Distt
Udaipur Division
Udaipur News