खबर - जयंत खांखरा
खेतङी-देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार लोकतंत्र का त्योहार मनाने के लिए पुलिस विभाग ने अब राजस्थान में कमर कस ली है शुक्रवार को खेतङी डीवाईएसपी मोहम्मद अयूब खान के नेतृत्व में पुलिस विभाग तथा आरएसी के जवानों ने खेतड़ी कस्बे सहित दर्जनभर उपखंड के गांव में फ्लैग मार्च किया कस्बे के मुख्य बस स्टैंड,हनुमानगढ़ी, अंबे मार्केट ,सब्जी मंडी, करोल बाजार ,अजीत अस्पताल सहित मुख्य स्थानों से फ्लैग मार्च कर नागरिकों को शांति पूर्ण मतदान करने के लिए जागरूक किया डीवाईएसपी मोहम्मद अयूब ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना सामने आए तो नागरिक तुरंत पुलिस विभाग को सूचित करें। थानाधिकारी शीशराम ने बताया कि खेतड़ी शहर,बबाई, पपुरना,कालोटा,रामकुमारपुरा,बा डलबास,मेहाड़ा गुर्जरवास,मेहाड़ा जाटूवास,टीबा बसई,गौरीर,दूधवा,शिमला,रवां सहित एक दर्जन से अधिक गांवो में फ्लेग मार्च कर लोगो को लोकसभा चुनावो में निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया गया। इस फ्लेग मार्च में खेतड़ी पुलिस,झुन्झुनू का जाप्ता व आरएसी की टुकड़ी शामिल थी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest