खाद्यय सुरक्षा दल ने नष्ट कराई मिलावटी वस्तुए
करौली -कैलादेवी मेले में यात्रियों को शुद्ध खाद्यय वस्तुए उपलब्ध कराने के लिए खाद्यय सुरक्षा दल ने दो दर्जन खाद्य विक्रेताओं के यहां पहुंच कर मिलावट की आशंका पर खाद्यय वस्तुए मौके पर नष्ट करवाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले के आस्थाधाम कैलादेवी में चैत्रमास का मेला चल रहा है जिसमें खाद्य वस्तुएंे विक्रताओं ने दुकाने लगाई है। यात्रियों को शुद्ध खाद्यय वस्तुऐं प्रदायगी के लिए विभाग सत्त प्रयासरत है जिसके लिए डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. हरफूल वैरवा, चिकित्सा अधिकारी एवं मेला प्रभारी डाॅ. शेरसिंह मीना एवं एफएसओ वेदप्रकाश पूर्विया ने पीएचसी से कालीसिल पुल तक की लगभग दो दर्जन दुकानो एवं ठेलों पर दबिस देकर मिलावटी खाद्यय वस्तुएंे मौके पर नष्ट करवाई। एफएसओ ने बताया कि इस कार्यवाही दौरान 10 किलो पुडी,9 किलो कचैरी मसाला, 10 किलो आचार, 55 किलो उबले आलू, एक भगोना कलर मिली मटर, दो मटके कलर वाला पोदिना पानी, 27 लीटर पतासी पानी मौके पर नष्ट कराकर मिलावटी वस्तुऐं निर्माण एवं बेचान के लिए पाबंद किया गया।
Categories:
Bharatpur Division
Health
Hindu
Karauli Distt
Karauli News
Latest
Religion