Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#UDAIPURWATI मासूम बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में आक्रोश रैली 26 को ।

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक बढ़ती दुष्कर्म  की घटनाओं के विरोध में एससी एसटी व सर्व समाज के लोग  आरोपियों को जल्द से जल्द सजा हो।  इसके लिए  कस्बे के सात बत्ती चोक से  रैली निकालकर कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए एसडीएम कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। पिछले 23 दिन में 9 मासूम दुष्कर्म की घटनाओं की शिकार हो चुकी है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले ।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपियों को पकड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी जैसे ही पीड़ित परिवार की ओर से थाने में परिवाद रिपोर्ट पेश की उसी दौरान थाना अधिकारी ने टीम गठित कर और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब सर्व समाज में एससी-एसटी समाज के लोग आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग को लेकर कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए रैली निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।