खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांता। कस्बे के रोड़वेज बस स्टैंड स्थित देव प्लाजा में गुरुवार को सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 192वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उपस्थित समाज के लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर पुष्पाहार अर्पित किया। इस दौरान जयंती के अवसर पर मिठाई बांटी। इस अवसर पर सैनी समाज संस्थान के उपाध्यक्ष प्रहलाद सैनी, बबलू सैनी, श्रवण सैनी, दिनेश खड़ोलिया, प्रदीप तंवर, पवन खडोलिया, ओमप्रकाश, सुरेश कुमावत, मुकेश खडोलिया, महेंद्र जांगिड़, छोटूराम, अशोक सैनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt