खबर - पंकज पोरवाल
स्वीप कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय सतरंगी सप्ताह का काछोला मे हुआ आयोजन
हाथों में तख्तियां दिल में जोश के साथ दिव्यांगों ने लिया भाग
भीलवाड़ा । रंग बिरंगे पारंपरिक परिधानों में आए दिव्यांग युवक और युवतियो ने मतदान संबंधित बैनर व पोस्टर ट्राई साइकिल स्कूटी बैशाखी पर उत्साह के साथ मतदान संबंधी नारे लगाते हुए दिव्यांगो ने जोश जुनून के साथ ऑरेंज कलर के गुब्बारे हवा मे लहराते हुए अनूठी वोट रेली का हिस्सा बने। सभी ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए सतरंगी सप्ताह लोकतंत्र की सतरंगी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोट रैली निकाली। जिसमें शामिल दिव्यांगो ने पहले मतदान उसके बाद जलपान गाएंगे बजाएंगे वोट डालने जरूर जायेंगे नारे लगा रहे थे। वोट रैली द्वारकधीश मन्दिर परिसर से रवाना होकर विभिन्न गली मोहल्लों से सदर बाजार बस स्टैंड होकर विद्यालय परिसर पहुंची।
वोट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
स्वीप प्रभारी मोहम्मद उस्मान रंगरेज, संयोजक डाल चन्द बलाई, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विश्वामित्र तिवाडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सरपंच रामगोपाल मीणा, देबी लाल खटीक, सचिव रमेश चंद्र मीणा, संपत शर्मा, कैलाश धाकड,़ घनश्याम पाराशर, विकास काष्ट, सांवरमल धाकड़, राजकुमार व्यास आदि उपस्तिथ थे। सभी अतिथियों वह दिव्यांगों का नवजीवन दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप वैष्णव ने स्वागत किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनो ने लोकतंत्र के महा उत्सव के लिए मतदाताओं को जागरूक कर देश के लिए मतदान करने का आह्वान किया साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को शपथ दिलाते हुए मतदान की जानकारी देकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest
Social