खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। करीब 15 दिन पूर्व घर से प्रैक्टिकल देने निकली एक कॉलेज छात्रा के गुमशुदा होने पर परिजनों ने खेतड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी तथा 3 दिन पूर्व सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर उप अधीक्षक मोहम्मद अयूब को छात्रा को तलाश करने हेतु ज्ञापन भी दिया था इस मामले में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विशेष टीम का गठन कर थाना अधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में तुरंत छात्रा को तलाश कर परिजनों को सौंपने के दिशा निर्देश दिए इस पर कमलेश चौधरी ने खेतड़ी क्षेत्र के आसपास के इलाके हरियाणा सहित अन्य इलाके में छात्रा की तलाश की कॉल डिटेल के अनुसार छात्रा को शुक्रवार को कोलकाता से दस्तेयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest