Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री विनायक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्टील/ विश्वकर्मा फर्नीचर्स का भव्य शुभारम्भ 19 अप्रैल (2019)को

 नवलगढ़ -  श्री विनायक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्टील/ विश्वकर्मा फर्नीचर्स का भव्य शुभारम्भ  19 अप्रैल को समय 11:30 सुबह होने जा रहा है।  इस शोरूम का शुभारम्भ महान संत परमश्रद्धेय रतिनाथ महाराज करेंगे। एक ऐसा स्थान जहाँ एक छत के निचे हर तरह के  इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान , बर्तन ,वुडन फर्नीचर और पलास्टिक के घरेलु आइटम और भी बहुत कुछ। शोरूम के प्रोप्राइटर कैलाश जांगिड़ ने बताया की हम कोशिश करेंगे की ग्राहक यहाँ से संतुष्ट होकर जाये. शोरूम के शुभारम्भ पर आप सादर आमंत्रित है