खबर - प्रदीप सैनी
दांतारामगढ़ पत्रकार समिति की बैठक आयोजित।
उल्लेखनीय व सराहनीय योगदान देने वाले लोगों को किया जाएगा सम्मानित
दांतारामगढ़। पत्रकार समिति (रजि.) तहसील दांतारामगढ की बैठक खाटूश्यामजी की कानपुर वालों की धर्मशाला में पत्रकार समिति के संरक्षक जगन्नाथ प्रसाद मर्मी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पत्रकार सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। समिति के महामंत्री विकास सोनी ने बताया कि आगामी तीन जून को खाटूश्यामजी मे पत्रकार सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय व सराहनीय योगदान देने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में दीपक पाराशर ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों का पंजीकरण किया जायेगा। समिति के संरक्षक डी. पी. कौशिक ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों का समिति द्वारा बहिष्कार किया जायेगा। वहीं अध्यक्ष सीताराम मर्मी ने आगामी लोकसभा चुनाव मे निष्पक्ष व निर्भिकता के साथ पत्रकारिता धर्म निभाने पर जोर दिया। बैठक में ओमप्रकाश शर्मा ने समिति की बैठक नियमित रूप से करने पर जोर दिया तथा समिति के लिए जमीन आंवटन की जिम्मेदारी हेमंत कुमावत को दी गई। बैठक में विद्याधर शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप सैनी, गिरधारी सोनी, राजेश धायल, रमेश प्रजापत, नरेश मिश्रा, विष्णु दत्त तिवाड़ी, रणवीर सिंह सौंलकी सहित पत्रकार मौजूद थे।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
khatu Shyam
Latest
Sikar Distt