गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

#BIG NEWS पोदार काॅलेज में आर.ए.एस. (प्री) व एस.आई. की कक्षाएं 01 मई, 2019 से शुरू होंगी

नवलगढ़ः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की प्रेरणा से पोदार काॅलेज में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे शेखावाटी अंचल के विद्यार्थियों को एक छत के नीचे अध्ययन करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में JEE, SSC, CA, CS, SI, Computer, Spoken English एवं व्यक्त्तिव विकास के लिए कक्षाएं 10 अप्रेल 2019 से शुरू हो चुकी है। 20 अप्रेल  से कम्पनी सैकेट्ररी फाउंडेशन की कक्षाएं शुरू हो चुकी है।  RAS Pre /SI    परीक्षा तैयार की कक्षाएं 01 मई 2019 से शुरू हो जायेगी।  इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु रजिस्ट्रेसन प्रारम्भ हैं। इन प्रतियोगी परीक्षाओं  की तैयारी हेतु 12वीं परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी भी इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं। इस सुविधा से शेखावाटी अंचल के विद्यार्थियों को तैयारी हेतु दूसरे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इन कक्षाओं में जाने माने ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञों  के साथ साथ लाईब्रेरी व अन्य संषाधनों का उपयोग करने का भरपूर मौका मिलेगा। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्थियों और उनके अभिभावक काॅलेज समय में आकर ले सकते है। पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक डाॅ वी एस शुक्ला ने बताया कि आरएएस प्री / एसआई की परीक्षा की तैयारी बाहर से आमंत्रित ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाई जायेगी। 

पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन कान्तीकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पोदार काॅलेज में शेखावाटी अंचल एवं स्थानीय विद्यार्थियों के लिए अच्छे संषाधन उपलब्ध करायें हैं। इससे हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे और अपने स्वर्णिम भविष्य को संवार सकेंगे । इस सुविधा से शेखावाटी अंचल के विद्यार्थियों को बड़े शहरों जैसी तैयारी करने का मौका मिलेगा और उनका आर्थिक बोझ कम होगा। इन प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता की हम ईष्वर से कामना करते हैं और इस केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते है। 



Share This