खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -शेखावाटी की वीर भूमि की धरा में एक जवान ने और अपने देश पर प्राण न्योछावर कर दिए जानकारी के अनूसार रंवा गांव का रणजीत पुत्र सुमेर सिंह गुर्जर मऊ के बेरछा हेमा रेंज में युद्ध कोशल अभ्यास के दौरान मोटार फटने से हादसा हो गया जिसमें रंवा गांव का जवान भी शहीद हो गया। एक जवान और शहीद हुआ है जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। जवान 5 गर्नेडियर मे हवलदार के पद पर तैनात था। शाहिद होने की सूचना गाँव मे पहुचते ही शोक की लहर दौङ गई। शहीद के बड़े भाई निहाल सिंह जोकि पीएम दफ्तर में सशक्त सेना बल में हवलदार के पद पर पोस्टेड है । दूरभाष से सूचना दी कि शहीद इंदौर के मऊ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था शहीद ने 2010 में कॉन्स्टेबल के पद पर सेना में जॉइन किया था शहीद का विवाह बलौदा निवासी मीना देवी के साथ हुआ था शहीद के एक 4 वर्ष का पुत्र है जो खेतङी नगर की सोफिया स्कूल में पढ़ता है बड़े भाई निहाल सिंह ने बताया कि उनकी और रणजीत सिंह की फैमिली जॉइंट रुप से एक साथ रहती है परिवार में पूरणमल और वीरेंद्र दो भाई और है उनके पास यूनिट से कॉल आया था रणजीत के बारे में नम आंखों से निहाल सिंह ने बताया कि मेरा भाई देश के लिए प्राण निछावर कर गया शहीद की माता का नाम फूली देवी है अभी परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई है पूरे गांव में शोक की लहर है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल जयपुर होकर शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खेतड़ी के रवां में पहुंचेगा जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest