नवलगढ़ -श्रीराम शरणम नवलगढ़ द्वारा श्रीरामनवमी महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया जिसमे श्री त्र्यम्बकेश्वर जी चैतन्य महाराज और डॉ.गुणप्रकाश चैतन्य महाराज के सानिध्य में मनाया गया । श्रीरामशरणम के मुरारीलाल इन्दौरिया ने बताया की सबसे पहले अमृतवाणी पाठ किया गया साथ ही कई बाल गोपाल श्रीराम और सीता की झांकी में आये उन्हें महाराज ने आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में सूर्यप्रकाश चोटिया ने भजनों को शानदार प्रस्तुति दी । श्री त्र्यम्बकेश्वर चैतन्य महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा की राम ही सब जगह व्याप्त है,राम शब्द की महिमा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की जरुरी है की हम राम के जीवन को अंगीकार करके अपने जीवन में उतार कर जीवन को सफल बनावे । डॉ गुणप्रकाश चैतन्य जी महाराज ने अपने उदबोधन में कहा की राम राम जाप की बड़ी महिमा है और इसके जाप मात्र से संसार से उद्धार सम्भव है । कार्यक्रम का सञ्चालन आचार्य श्यामसुन्दर मिश्र ने किया , कार्यक्रम में गोपीराम पाटोदिया , सज्जन जोशी , मदनलाल नायक , दयाराम सोनी , श्यामसुन्दर जांगिड़ , ओमप्रकाश सराफ , योगेन्द्र मिश्रा , विनीत घोड़ेला सहित काफी संख्या में महिलाये और श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Religion