Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#CHURU राजस्थान के पहले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक ट्रेक की टेस्टिंग पूरी

खबर - जितेश सोनी 
चूरू। जिला कलक्टर  संदेश नायक की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्टेडियम चूरू में निर्मित राजस्थान के प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक ट्रेक का टेस्टिंग कार्य पूर्ण किया गया।अन्तर्राष्ट्रीय एमेचर एथलेटिक फेडरेशन (मुख्यालय फ्रांस) के प्रतिनिधि साईमन कलेरी द्वारा 22 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2019 तक टेस्टिंग कार्य किया गया तथा मलेशिया के सरवेयर के.के.ला द्वारा टे्रक मार्किगं का कार्य पूर्ण किया गया है। जिला कलक्टर श्री संदेश नायक ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्लास वन सिंथेटिक एथलेटिक टे्रक राजस्थान का पहला ट्रेक है। उन्होंने साईमन कलेरी से टे्रक कि मेन्टीनेन्स एवं टे्रक कि गुणवता के संबंध में जानकारी हासिल ली।
इस अवसर पर स्पोर्टस फेसैलिटी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के धर्मीत घीया, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा, मलेशिया के सर्वेयर के.के.ला, पूर्व संरपच रामरतन सिहाग, खेल विभाग से सरस्वती मुण्डे, मनीश राठौड़ एवं प्रहलाद बुडानिया उपस्थित थे।