खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले काफी समय से सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी का परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ उदयपुरवाटी सीआई भगवान सहाय मीणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। अवैध बजरी खनन करने वाले खनन माफियों ने शेखावाटी की काटली नदी बागोली सराय पचलंगी पापड़ा सूरपुरा में निकलने वाली नदी मैं 100 100 फीट गहरी गड्ढे खोद दिए। जिससे नदी के निकट सड़क पर चलने वाले वाहन के गिरने का संकट भी मंडरा रहा है। इस दौरान कई वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लगातार अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ उदयपुरवाटी सीआई भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati