शुक्रवार, 31 मई 2019

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला


खबर - प्रशांत गौड़ 
आपकी बेटी योजना में राशि 10 हजार बढ़ाई
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसले लेते हुए आपकी बेटी योजना के तहत राशि बढ़ाते हुए बेटियों को बड़ी सौगात दी है।  पहले ये राशि 1100 और 1500 रुपए मिल रही थी, लेकिन अब ये राशि 2100 और 2500 रुपये होगी। राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 12 में अध्ययनरत प्रथम वरीयता में आने वाली वह बालिकाएं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से होती है।  उनके माता-पिता दोनों अथवा उनके से किसी एक का निधन होने केबाद वह बेटी इस योजना के अंतर्गत आती हैं। इस योजना के तहत कक्षा एक से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 1100 रूपए प्रति वर्ष और कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं को 1500 रूपए प्रति वर्ष आर्थिक सहायता अब तक मिलती रही।जिसमें अब 10हजार की वृद्धि की गई है।

Share This