खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. सेठ रामप्रताप सौंथलिया राजकीय आदर्श उमावि में शुक्रवार को बारहवीं कला के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। बारहवीं कला में 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माखर-इस्लामपुर में टॉपर रही सरकारी विद्यालय की छात्रा महजबीन बानों का सरपंच आशाराम बरवड़ ने मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया। गौरतलब है कि छात्रा महजबीन दसवीं कक्षा में भी स्कूल में टॉप रही थी। अतिथियों की ओर से समारोह में विद्यालय के 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कामिल चौहान, समरीन चौहान, यासमीन, वाहिद पठान, राजेंद्र व मनीष शर्मा का भी सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य हरिसिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी निजी स्कूल से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जो हम सब के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर नौशाद बैग, अहमद अली मास्टर, ताज मोहम्मद नाई, नयूम खान व जाफर नाई सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।