खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. मुख्य बाजार में देर शाम को बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से डीजे की धुन पर मिठाई बांटकर व आतिशबाजी कर बीजेपी की जीत का जश्र मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। कार्यकर्ता देर रात तक पटाखे फोडक़र जीत का जश्र मनाते रहे। इस अवसर पर पवन खेतान, संतोष दाधीच, अजय खेतान, सज्जन खेतान, सज्जन जांगिड़, गोकुल लाटा, प्रमोद खेतान, संदीप दाधीच, श्यामलाल टेलर व सुशील जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे।
Categories:
Islampur
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics