खबर - जयंत खांखरा
खेतङी - बेटी के विवाह समारोह में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश देख कर पंचायत समिति विकास अधिकारी श्रीमती शशिबाला ने अनूठी पहल की है उपखंड के माधोगढ़ ग्राम पंचायत के खेतड़ी पंचायत समिति विकास अधिकारी श्रीमती शशीबाला ने अपनी भतीजी प्रियंका भूपेश की शादी में कन्यादान करने से पूर्व अपने पति प्रेम कुमार भूपेश के साथ पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति अपना सहयोग दिया। पीपल का पेड़ व ट्री गार्ड पर्यावरण प्रेमी गोपाल कृष्ण शर्मा खेतड़ी के सोजनय सै ऊपलब्ध कराया। ईस अवसर पर वर वधू को आशीर्वाद देने अनेक जन प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी पहूँचे। जिनमें पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, बीईओ रुपेन्द्र सिंह शेखावत ,बबाई सरपंच फुलाराम सैनी ,माधोगढ़ सरपंच सरदारा राम , शेर सिंह निर्वाण ,रामोतार झाझरिया ,ताराचंद भावरीया ,छोटुराम जांगीड़, राजेश खटाणा हरिराम मणकश, राजेंद्र जांगीड ,महावीर जांगीड़ अनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest