पोदार जी.पी.एस. में समर कैंप का समापन

नवलगढ -पोदार जीपीएस स्कूल  में समर कैंप का समापन हुआ जो कि 17.05.2019 से 30.05.2019 तक आयोजित किया गया। समर कैंप में बच्चों ने डांस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं स्पोकन इंग्लिश  क्लास में बढ़-चढ़कर भाग लिया। समर कैंप में विद्यार्थियों ने अपने कौशल  विकास के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास के गुर भी सीखें। समर कैंप का समापन पोदार जीपीएस  सोनिया मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों की  उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।


Share This