खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -धार्मिक विचारों वाली श्रुति आमतौर पर भगवान भोलेनाथ की उपासक है रोज सुबह उठकर घर में पूजा पाठ कर भोलेनाथ को जल अर्पण करती है उसके पश्चात ही अपनी दैनिक जीवन की दिनचर्या को आगे बढ़ाती पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह ने बताया कि भोलेनाथ के आशीर्वाद के कारण ही श्रुति ने परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खेतड़ी की लाडली श्रुति ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । नगर पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत के भाई दिनेश वर्मा की पुत्री श्रुति वर्मा सीबीएसई 10 वीं द्वारा जारी परिणाम में खेतड़ी तहसील का मान व गौरव बढ़ाया है इन्होंने सीबीएसई बोर्ड में 94,67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने तहसील का गौरव बढ़ाया है इस खुशी के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत के नेतृत्व में परिवारजनों ने मिठाई खिलाकर श्रुति वर्मा का सम्मान किया ।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest