खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना -उपखंड में संचालित यदुवंसी विद्या विहार स्कूल मैं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कक्षा 5 के बोर्ड परीक्षा परिणाम आने पर यदुवंसी विद्या विहार विधालय बुहाना के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में एक बार फिर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है चेयर पर्सन नीता यादव ने बताया कि विधालय के अंदर कक्षा 5 के कुल 39 छात्र-छात्राएं थे 10 छात्र-छात्राओं ने ए प्लस अठाईस छात्र-छात्राओं ने 1 ग्रेड हासिल की है परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया नीता यादव द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर वह मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका ओं ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी इस प्रशंसनीय सफलता के लिए बधाई दी
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest