सोमवार, 27 मई 2019

पोदार काॅलेज में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की उमडी भीड़।

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज में प्रवेश  कार्य शुरू हो गया है आज प्रवेशार्थियों  की काफी संख्या में विद्यार्थियों की भीड देखने को मिली । पोदार काॅलेज प्रबन्धन ने पोदार काॅलेज में विद्यार्थियों के प्रवेश कार्य में सहायतार्थ कमरा नं. 06 में विद्यार्थी परामर्श केन्द्र खोला है जिसमें प्रवेश  चाहने वाले विद्यार्थियों को विषय चुनने, काॅलेज प्रबन्धन एवं हाॅस्टल से सम्बन्धित समस्त प्रकार की जानकारी मिलेगी। विद्यार्थी परामर्श  केन्द्र सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहेगा।  पोदार काॅलेज प्राचार्य ने बताया किप्रवेश  चाहने वाले विद्यार्थी काॅलेज परिसर में विद्यार्थी परामर्श  केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है। 


Share This